धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों के साथ (Dharmendra with both his wives)

धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों के साथ (Dharmendra with both his wives)

एक दुर्लभ चित्र जिसमें आप धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों के साथ प्रकाश कौर जी व हेमा मालिनी जी को एक साथ देख सकते हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे परफेक्ट जोड़ियों में से एक मानी जाती है। इन दोनों ने ही फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा मुकाम बनाया है। अपनी फिल्मी ज़िंदगी ही नहीं, निजी ज़िंदगी को लेकर भी दोनों अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। धर्मेंद्र ने जब अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपने चार बच्चों को छोड़कर हेमा मालिनी से शादी की थी तब बहुत ज़्यादा विवाद हुआ था। धर्मेंद्र की आलोचना हर तरफ हो रही थी। हेमा मालिनी भी लोगों के निशाने पर थी। उस वक्त जब धर्मेद्र पर लोग ज़्यादा हमलावर होने लगे थे तो ऐसे में उनका बचाव उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने ही किया था।

धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों के साथ (Dharmendra with both his wives)

धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की तो बड़ा विवाद (Big controversy when Dharmendra got married for the second time)

धर्मेंद्र अपनी दोनों पत्नियों के साथ मीडिया में जब ये खबर आई कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया है और धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी कर ली है तो उनकी आलोचना शुरू हो गई। धर्मेंद्र के बारे में कई तरह की बातें कही गई। उन्हें वुमनाइज़र कहा गया। धोखेबाज़ बोला गया। धर्मेंद्र को लेकर जब विवाद बहुत ज़्यादा बढ़ने लगा तो उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ही उनके बचाव में उतरी। उस वक्त के अपने एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था,”सिर्फ मेरे पति ही नहीं, कोई भी मर्द मेरी जगह हेमा मालिनी जैसी औरत को चुनना चाहेगा। फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों के दूसरे अफेयर हैं। कई लोग हैं जो दूसरी शादी भी कर रहे हैं। तो सिर्फ मेरे पति के बारे में ही बातें क्यों की जा रही हैं। उन्हें ही वुमनाइज़र क्यों बोला जा रहा है।”

धर्मेंद्र चार बच्चों के माता-पिता थे जब हेमा मालिनी से शादी की थी

आपको बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर चार बच्चों के माता-पिता थे जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी। साल 1954 में प्रकाश कौर और धर्मेंद्र की शादी हुई थी। सनी और बॉबी देओल के अलावा धर्मेद्र और प्रकाश कौर की दो बेटियां अजेता और विजेता भी हैं। इनकी दोनों बेटियां शादी करके विदेश में सेटल हो चुकी हैं। जबकी प्रकाश कौर ने खुद को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा है। धर्मेंद्र जब हेमा मालिनी से शादी करके उनके साथ रहने लगे तो प्रकाश कौर अपने दोनों बेटों, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ रहने लगी। एकाध बार ही ऐसा हुआ है जब प्रकाश कौर को मीडिया के कैमरों ने कैद किया।

धर्मेंद्र प्रकाश कौर से भी अलग नहीं होना चाहते थे।

कहा जाता है कि धर्मेंद्र हेमा की खूबसूरती पर अपना दिल हारकर उनसे शादी करने का फैसला तो कर चुके थे। मगर साथ ही वो प्रकाश कौर से भी अलग नहीं होना चाहते थे। लेकिन उनका धर्म उन्हें एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की इजाज़त नहीं दे रहा था। ऐसे में धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर खान रखा और इस्लाम कबूल कर लिया। इस तरह पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए ही धर्मेंद्र ने साल 1979 में हेमा मालिनी से शादी कर ली। हालांकि धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने हमेशा इस बात को खारिज किया कि शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म बदला था।

जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की तो बड़ा विवाद

धर्मेंद्र से हेमा मालिनी के शादी करने के बाद हुए विवादों पर प्रकाश कौर ने हेमा के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं समझ सकती हूं कि हेमा मालिनी इस वक्त किस दौर से गुज़र रही हैं। हेमा भी अपने परिवार और रिश्तेदारों का सामना मुश्किल से ही कर पा रही होंगी। मैं अगर उनकी जगह होती तो ऐसा कभी ना करती। एक औरत होने के नाते मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं। लेकिन मैं पत्नी और एक मां भी हूं। इसलिए ऐसा करने की इजाज़त मैं उन्हें कभी नहीं दूंगी।

FAQ

Ques:1 धर्मेंद्र की पहली पत्नी के कितने बच्चे हैं

Ans: धर्मेंद्र की पहली पत्नी के चार बच्चे थे सनी देओल, बॉबी, विजेता और अजीता

Ques:2 धर्मेंद्र के कितने बच्चे हैं

Ans:धर्मेंद्र के 6 बच्चे हैं पहली पत्नी प्रकाश कोर से उनके चार बच्चे हैं जय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हुए। दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से उनके दो बच्चे हैं ईशा देयोल अहाना देयोल

Ques:3 धर्मेंद्र की पहली शादी कब हुई थी

Ans:धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर के साथ 1954 मैं हुई थी

Ques:4 धर्मेंद्र की पहली पत्नी का क्या नाम है

Ans:धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है

Ques:5 धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर का जन्म कब हुआ

Ans: धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का जन्म 19 सितंबर 1919 को लाहौर मैं हुआ था

 

Leave a Comment