Site icon bollywood update express

भैया जी’ 24 मई को रिलीज होगी मनोज की फिल्म  

भैया जी’ 24 मई को रिलीज होगी मनोज की फिल्म (Manoj’s film ‘Bhaiya Ji’ will be released on May 24.)

 मनोज बाजपेयी ने किया दावा, बोले- राम गोपाल वर्मा ने बदला मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का रुखमनोज बाजपेयी ने जमकर की राम गोपाल वर्मा की तारीफ अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि ये मनोज के एक्टिंग करियर की 100वीं फिल्म है।आजकल अभिनेता इसी के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

मनोज को अक्सर उनके करियर के लिए ‘मील का पत्थर’ साबित हुई फिल्म ‘सत्या’ के निर्देशक राम गोपाल वर्मा की तारीफ करते देखा जाता है। हाल ही में एक मास्टर क्लास में उन्होंने निर्देशक की फिर दिल खोलकर तारीफ की।

दिया करियर बनाने का श्रेय

पिंकविला की मास्टर क्लास में मनोज ने कहा, “मेरा करियर में बनाने में बड़ा योगदान वर्मा का है। ‘सत्या’ से पहले मैं छोटी-मोटी भूमिकाएं करता था। वह मेरे पास आकर बोले, तुम मेरी अगली फिल्म के हीरो हैं। मुझे लगा वो मजाक कर रहे हैं, क्योंकि मुंबई में वादे बहुत किए जाते हैं। मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैंने कहा, सर आप मुझे फिलहाल ‘दौड़’ में छोटा सा ही रोल दे दो। बड़ा रोल जब दोगे, तब वो कर लूंगा।”

मुंबई इंडस्ट्री को बदलने वाले वर्मा ही हैं- मनोज

मनोज बोले, “मेरी फिल्मावली इतनी बड़ी सिर्फ वर्मा की वजह से है। उस आदमी ने अकेले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदल दिया। मुंबई इंडस्ट्री को किसी उत्तर-भारतीय या मुंबई के किसी स्थानीय व्यक्ति ने नहीं बदला। हैदराबाद के एक निडर आदमी ने इसे बदला। एक ऐसा शख्स, जो अब भी किसी से नहीं डरता। वर्मा एक साहसी व्यक्ति हैं। वह जो चाहते हैं, वही करते हैं। भले ही लोग उन्हें गाली देते रहें। तभी तो वह बदलाव ला पाए हैं।”

सलमान ने मनोज को समर्पित किया अपना पुरस्कार

मनोज ने 1998 में पुरस्कार समारोह में हुए उस वाकया को भी याद किया, जब सलमान खान ‘कुछ कुछ होता है’ में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद मंच पर गए। सलमान ने अपना पुरस्कार छोड़ दिया और कहा कि इसके असली हकदार वो नहीं, बल्कि मनोज हैं।

मनोज बोले, “हम सब वहां थे। जब नाम का ऐलान हुआ तो सब खड़े होकर चिल्ला रहे थे ‘भीकू म्हात्रे’ (‘सत्या’ में मनोज का किरदार)।”

सलमान को मनोज ने बताया ‘दिलवाला’

मनोज कहते हैं, “सलमान बहुत दयालु हैं। वो स्टेज पर गए और उन्होंने बोला कि पता नहीं मुझे क्यों दे दिया। इसके हकदार तो मनोज हैं। ऐसा बोलने के लिए बहुत बड़ा दिलवाला होना पड़ता है और सलमान ने ऐसा किया। मुझे वाकई अच्छा लगा कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग भी हैं।”

सत्या’ ही मनोज के करियर की पहली ऐसी फिल्म थी,

बता दें कि ‘सत्या’ ही मनोज के करियर की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसका दारोमदार उनके कंधों पर था और इसी फिल्म ने उनकी जिंदगी बदली थी।

24 मई को रिलीज होगी मनोज की फिल्म ‘भैया जी

मनोज की फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को सिनेमाघरों में आएगी, जिसमें अभिनेता दबंगई दिखाते नजर आएंगे। उनका खौफनाक रूप पर्दे पर आने वाला है। फिल्म में ‘भैया जी’ के भाई की हत्या हो जाती है, जिसकी मौत से ‘भैया जी’ ज्वालामुखी बन जाते हैं।

मनोज बाजपई रामू को लेकर कितना कुछ सही कह रहे है यह वो दर्शक ही बता सकते है जो बॉलीवुड को देख सुन रहे है।

Exit mobile version